क्लीनिकल ट्रायल स्टडी की महत्त्वपूर्ण बात (Key Points in Clinical Trial Study)
क्लीनिकल ट्रायल स्टडी (Clinical Trial Study) की सबसे महत्त्वपूर्ण बात ये है की इसमें आपका थोड़ा थोड़ा खून(Blood) हर पीरियड में लिया जाता है और इस बात की जानकारी आपको पहले बता दी जाती है की टोटल कितना खून(Blood) आपने देना है , क्योंकि आप परिक्षण के लिए एक नयी दवा खा रहे है तो आप को कुछ खतरे का भी चांस रहता है इसके लिए आपको कुछ हो जाने पर पूरा मुवावजा मिलता है लेकिन दवाई खाने से सिर्फ १०० में से १ या २ को ही कभी कुछ होता है। नीचे दिखाए गए फोटो से आप देख सकते है की
Blood Loss कितना है।