स्टडी(Study) के steps की जानकारी

स्टडी(Study) के steps की जानकारी  :

क्लीनिकल ट्रायल स्टडी(Clinical Trial Study) में सबसे पहले आपको स्क्रीनिंग(screening) करानी होती है जिसमे पास होने के बाद आप स्टडी(Study) में हिस्सा लेने के लिए आप योग्य हो जाते है , फिर पहले चेक इन या राउंड के दिन लैब(Lab) में जल्दी जाकर अपना नंबर उस स्टडी(Study) के लिए लगाना होता है क्योंकि किसी भी स्टडी(Study) में हिस्सा लेने के लिए बहुत से वालंटियर(Volunteer) आते है और स्टडी(Study) के लिए जितने वालंटियर(Volunteer) की आवश्यकता होती है लैब(Lab) उतने ही वालंटियर(Volunteer) लेगी. एक बार आपका चेक इन हो जाता है फिर dosing और इन हाउसिंग फिर चेक आउट और उसके बाद अगर कोई सैंपल(Sample) होते है तो  वह , और लास्ट में पेमेंट।।
अंतिम राउंड के बाद आपको कभी कभी फॉलो उप या पोस्ट स्टडी के लिए जाना पड़ सकता है अगर आपकी पोस्ट स्टडी रिपोर्ट बराबर नहीं है, क्योंकि हर लैब(Lab) का नियम है की आप स्टडी(Study) के बाद स्वस्थ होने चाहिए जैसे पहले थे।

स्टडी(Study) के steps  :

2. Check In
3. Dosing
4. In House


5. Check Out
6. Ambulatory Sample
7. Follow Up

8. Payment

Post a Comment

Previous Post Next Post