Secunderabad स्टेशन में उतरकर , काचेगुड़ा के लिए लोकल ट्रेन (MMTS) , फलकनुमा की तरफ जाने वाली, पकड़े और काचेगुड़ा में 1 नंबर से बाहर स्टेशन में ही अपने सीधे यानी दाये हाथ (Right) की तरफ जाए , कॉफी कैफ़े डे (CCD) के बाजू से ब्रिज से स्टेशन की दूसरी तरफ यानी 4 नंबर की ओर , बाहर निकले और सीधे रोड में जाकर सवारी ऑटो लेकर विशाल मार्ट पे उतरे, आप जहा उतरेंगे उसकी दूसरी तरफ बड़ी बिल्डिंग है बिल्डिंग में कामशेट्टी लिखा हुआ है उसी बिल्डिंग के दाये (Right) कोने (Corner) में Anacipher लिखा हुआ है वहां से अंदर चले जाने पर आपको लैब मिल जाएगी।